1. |
फांटाखेडा निवासी श्री रामप्रसाद मेघवाल एवं उनकी पत्नी की सडक दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु के लिये उसके परिवार को रू0 11000/- ( अंके ग्यारह हजार मात्र ) की मार्च, 2009 में संस्था के सभी पदाधिकारियों ने वहां जाकर आर्थिक सहायता प्रदान की गयी| |
2. |
महासभा लगातार गत तीन वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजत कर 300 से अधिक युनिट रक्त का संग्रहण कृश्णा रोटरी ब्लड बैंक व्दारा कराके समाज के जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करा रहा है जो महासभा व्दारा मानव सेवा में एक महान पुण्य का कार्य किया जा रहा है । |
3. |
सुहाना में मेघवाल समाज के लोगों पर किये गये अत्याचारों के मुजरिमों के खिलाफ अगस्त , २००९ में पुलिस व प्रशासन व्दारा कार्यवाही करवाई गयी | |
4. |
शिक्षा के क्षैत्र में आर्थिक रूप से पिछडे गरीब छात्रों जैसे श्री मुकेश नारायण मेघवाल निवासी छीपाबडोद को बीएड ट्रेनिंग के लिये सितम्बर-2009 में , श्री विनोदकुमार मेघवाल निवासी बजरंगपुरा , तहसील पीडावा ,जिला झालावाड को राजकीय मेडीकल कालेज बीकानेर में प्रथम वर्ष एमबीबीएस में प्रवेश फीस के लिये तारीख 25/7/2011 को तथा कुमारी मधु मेघवाल निवासी बालाकुन्ड , कोटा को बीएड प्रशिक्षण के लिये तारीख 4/8/2011 को आर्थिक सहायता स्वरूप तीनों को रू0 दस-दस हजार महासभा की ओर से प्रदान किये गये | |
5. |
कुमारी पूजा मेघवाल , कुनाडी के हत्यारे को पुलिस व्दारा गिरफ्तार कराकर जनवरी, २०१० में सलाखों के पीछे कराकर एक होनहार लडकी को सामाजिक न्याय दिलाया गया | |
6. |
प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 22 फरवरी, 2010 को आयोजित किया गया जिसमें 105 छात्र-छात्राओं को तथा द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह 5/12/2010 को आयोजित किया जिसमें 75 प्रतिभाओं एवं 65 पेन्सनर्स को सम्मानित किया गया तथा तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह 1/1/2012 को आयोजित किया गया जिसमें 60 प्रतिभावन बच्चों तथा 20 वरिष्ठनागरिकों को सम्मानित किया गया जिससे उतरोतर सभी बच्चों में स्पर्धा की भावना जागृत हो रही है तथा समाज के बुजुर्ग लोग भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं । |
7. |
महासभा व्दारा गत तीन वर्षो् से लगातार 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के जन्म दिवस पर विशाल वाहन जन चेतना रैली का आयोजन मल्टिपरपज स्कूल गुमानपुरा से अदालत चौराहा तक किया जा रहा है तथा बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने के लिये लोगों को प्रेरित किया जा रहा है । |
8. |
हाडौती क्षैत्र के कोटा , बारां , बून्दी व झालावाड जिलों के मेघवाल समाज के अनेक राजस्व खातों में दर्ज अपमानजनक शब्दों को महासभा व्दारा अभियान चलाकर “ प्रशासन गांवों के संग अभियान-नवम्बर , 2010“ में संशोधन करवाया गया | |
9. |
महासभा व्दारा महाराव भीमसिंह अस्पताल में गत तीन वर्षो से भीशण गर्मी के महीनों में अप्रैल से जुलाई तक प्याऊ का संचालन दानदाताओं की मदद से किया जा रहा है जिससे समाज के प्रति अन्य समाजों में पुण्य एवं धार्मिक भावना का संचार हो रहा है । |
10. |
श्री रामप्रसाद मेघवाल अध्यापक (निवासी गलाना) राज0 माध्य0 विध्या0 गोविन्दपुरा तहसील-पिडावा , जिला-झालावाड के साथ जुलाई-2010 में ड्युटी समय में कुछ उच्च वर्ग के दबंग लोगों व्दारा की गयी जान लेवा वारदात के सम्बंध में अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस व्दारा सख्त एवं त्वरित कार्यवाही करवाई गयी | |
11. |
श्री धर्मराज मेघवाल निवासी इटुन्डा रोड , जिला बून्दी के साथ धोकाधडी एवं शडयंत्र मामले में पुलिस महानिरीक्शक , रेंज अजमेर को ज्ञापन प्रेशित कर दिसम्बर-2010 में त्वरित कार्यवाही करवायी गयी तथा उसे सामाजिक न्याय दिलाया गया । |
12. |
कोटा संभाग में अनुसूचित जाति के लोगों को सिलींग एक्ट-1973 में आवंटित कृशि-भूमि पर भूमालिकों से वापिस कब्जा दिलाने के लिये जनवरी-2011 में कार्यवाही चालू की गयी। |
13. |
भारत में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये प्रभावी जनलोकपाल बिल पारित करवाने हेतु महामहिम राश्ट्रपति महोदया तथा माननीय प्रधानमंत्री महोदय , भारत सरकार , नई दिल्ली को अप्रैल-2011 में पत्र प्रेशित किया गया . इसी तरह रंगनाथ मिश्र आयोग रिपोर्ट के खिलाफ महामहिाम राज्यपाल , राजस्थान सरकार , जयपुर तथा प्रधानमंत्री , भारत सरकार , नई दिल्ली को भी विरोध दर्ज करवाने हेतु पत्र प्रेशित किये गये। |
14. |
कु0 नितु मेघवाल निवासी जनकपुर थाना सीमलिया के सामूहिक बलात्कार एवं हत्या प्रकरण , श्योजीराम मेघवाल निवासी खुरी जिला बारां के ग्राम कुराड थाना कनवास मे जघन्य हत्याकांड तथा श्री नन्दराम मेघवाल निवासी प्रेमनगर कोटा शहर की पुलिस चौकी में हत्या प्रकरण मामलों में पुलिस एवं प्रशासन व्दारा त्वरित कार्यवाही करने के लिये मार्च-2011 में ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन किये गये । |
15. |
राजस्थान के निजी स्कूलों में एस0सी0/एस0टी0 के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश तथा शिक्षा के लिये माननीय शिक्षा मंत्री , राजस्थान सरकार को 28/3/2011 को ज्ञापन प्रेशित कर “शिक्षा का अधिकार-2010“ के लिये आग्रह किया गया ताकि समाज के निम्न आयवर्ग के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। |
16. |
मेघवाल हितकारी महासभा , जिला कोटा व्दारा 14 अप्रैल , 2011 को मेघवाल समाज की वेबसाइट: www.meghitsabha.org का विधिवत शुभारम्भ किया गया जिसमें मेघवंश इतिहास का वर्णन , महासभा व्दारा दो साल के दौरान की गयी गतिविधियों की सूचना तथा अन्य कई महत्वपूर्ण सूचनायें दी गयी हैं जो सभी समाज बन्धुओं के लिये बहुत उपयोगी हो सकती है । |
17. |
कोटा शहर में मेघवाल समाज को भवन हेतु भूखंड आवंटन करने बाबत श्रीमान शांतिकुमार जी धारीवाल , नगरीय विकास मंत्री एवं श्रीमान मा0 भवंरलाल जी मेघवाल माननीय शिक्षामंत्री , राजस्थान सरकार , जयपुर को 6 जून , 2011 को प्रार्थना पत्र प्रेशित कर आग्रह किया गया जिसके संदर्भ में उप-सचिव , नगर विकास न्यास , कोटा व्दारा पत्र दिनांक 29/06/2011 को भूमि आवंटन सम्बन्धी आवश्यक सूचनायें मांगी गयी जिन्हें 11/07/2011 को महासभा व्दारा आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेशित की गयीं . अभी भूखन्ड की पत्रावली नगर विकास न्यास , कोटा व्दारा कार्यवाही हेतु राज्य सरकार , जयपुर को भेजी गयी है भूखन्ड जल्दी मिलने की संभावना है। |
18. |
श्री हरिओम मेघवाल निवासी सुलतानपुर (जो वहां के सरपंच पति हैं ) के ऊपर दिनांक 4 जुलाई , 2011 को कुछ असामाजिक तत्वों व्दारा अकारण हमला किया गया . महासभा के सभी पदाधिकारी सुलतानपुर जाकर उन्हें शांत्वना दी गयी तथा वहां के उपाधीक्षक पुलिस को ज्ञापन देकर त्वरित कार्यवाही करवा कर मुल्जिमों को पकडवाया गया । |
19. |
श्रीमति सुगना मेघवाल निवासी अन्ता , जिला बारां के साथ दिनांक 26/7/2011 को कुछ असामाजिक तत्वों ने अकारण जाति द्वेशता के कारण सरेआम लाठी-डंडों से मारपीट की गयी जिनकी शिकायत श्रीमान शांतिकुमार जी धारीवाल , गृहमंत्री , राजस्थान सरकार तथा श्रीमान पुलिस अधीक्शक , बारां से करके अतिआवश्यक कार्यवाही करवायी गयी। |
20. |
दिनांक 24/12/2011 को सामुहिक दुर्घटना में हनुमान नगर निवासी स्व0 श्री तेजपाल मेघवाल के परिवार में पुत्र , पुत्रवधु तथा उनकी माताजी का आकस्मिक निधन हो गया | परिवार में केवल एक पुत्र बचा है जिसे महासभा की ओर से 26/12/2011 को आर्थिक सहायता के रूप में रू0 ग्यारह हजार मात्र प्रदान किये गये | |
21. |
श्री विनोद कुमार मेघवाल आत्मज श्री भवंरलाल मेघवाल निवासी रायपुर , जिला झालावाड को मेडीकल अध्ययन हेतु तथा कु0 मधु मेघवाल आत्मज भैरूलाल मेघवाल निवासी बालाकुन्ड , कोटा को बीएड प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता स्वरूप प्रत्येक को रू0 दस हजार दिये गये | |
22. |
महासभा व्दारा 01/01/2012 को तृतीय प्रतिभा एवं वरिष्ठनागरिक सम्मान समारोह तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दसवीं के 35 , बारहवीं के 20 प्रतिभाओं तथा 20 नव-नियुक्ति वाले अभ्यर्थियों का सम्मान किया गया तथा 68 युनिट रक्तदान हुआ जो समाज के लोगों को आपातकालीन परिस्तिथीयों में उपलब्ध कराया गया | |
23. |
हर वर्ष, की भांति 14 अप्रैल , 2012 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन पर विशाल जन चेतना वाहन रैली मल्टीपरपज स्कूल गुमानपुरा , कोटा से अदालत चौराहा तक निकाली गयी ताकि बाबा साहेब का याद सभी को ताजा होती रहे | |
24. |
महासभा व्दारा इस वर्ष भी तीन छात्रों श्री विकास वर्मा, आत्मज श्री मोहनलाल वर्मा, निवासी सुलतानपुर , जिला कोटा को बीएड ट्रेनिंग के लिये , श्री विनोद मेघवाल आत्मज श्री रामप्रसाद मेघवाल निवासी पचपहाड , जिला झालावाड को आई आई टी कोचिंग के लिये तथा श्री रामबिलास मेघवाल आत्मज श्री बाबूलाल मेघवाल निवासी चौमा-बीबू , सुलतानपुर , जिला कोटा को पोलीटेकनीकल प्रवेश के लिये प्रत्येक को रूपये 10000/- ( अंके रूपये दस हजार ) मात्र की आर्थिक सहायता की गयी ताकि उनका भविश्य उज्जवल बने और ये सभी परिवार तथा समाज का नाम रोशन कर सके। |
25. |
महासभा व्दारा हर साल की भांति इस वर्ष भी अप्रैल 2012 से जुलाई 2012 तक ठंडे पानी की प्याऊ का संचालन एमबीएस अस्पताल कोटा के परिसर में संचालित की गयी जो सामजिक तथा धार्मिक क्षैत्र में समरसता का ज्वलंत उदाहरण है । |
26. |
महासभा व्दारा 16/09/2012 को चतुर्थ, प्रतिभा एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दसवीं के 20 , बारहवीं के 30 प्रतिभाओं , 30 नव-नियुक्त अभ्यर्थियों का तथा 10 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया । |